गया जी. असहायों के सहायक रोटरी क्लब ऑफ गया के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के अशोक नगर-भट्टबिगहा स्थित रोटरी कैंपस के परिसर में नेत्र जांच शिविर लगाया गया. यह शिविर पूरे जुलाई माह में अलग-अलग विद्यालयों में लगाया जायेगा. इस शिविर के संयोजक रोटेरियन तोषण मैतिन रहे, जो प्रोजेक्ट चेयरमैन राखी भदानी के साथ मिलकर प्रारंभ किया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन नीरज वर्मा ने रोटरी वर्ष 2025 -26 में रोटरी संदेश यूनाइटे फॉर गुड, अच्छे कार्य के लिए एकत्रित होने का आह्वान किया. इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब ने जुलाई माह को नेत्र जांच व महिलाओं ओर वयस्क बच्चियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के अभियान के लिए समर्पित किया. इस कैंप में डीएवी स्कूल की तरफ से नियुक्त प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अनीता सिन्हा, फुल प्रकाश व रोटेरियन डॉ मनीष सिन्हा, रोटेरियन शैलेश भदानी, रोटेरियन प्रेम, रोटेरियन नीलम शरण उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें