गया जी. ऑपरेशन सेवा के तहत गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आरपीएफ की टीम ने बीमार यात्री अजय सिंह (60 वर्ष), निवासी राजगीर, नालंदा की मदद की. अचानक कमर दर्द की शिकायत के बाद यात्री फुट ओवरब्रिज के नीचे बीमार हालत में मिला. आरपीएफ ने व्हीलचेयर की मदद से यात्री को रेलवे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर निरूपा कुमारी ने प्राथमिक इलाज किया. बाद में एंबुलेंस से मगध मेडिकल भेजा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि यात्रियों की मदद के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अब यात्री की स्थिति पहले से बेहतर है.
संबंधित खबर
और खबरें