गया जी. आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को ऑपरेशन डिग्निटी के तहत एक बुजुर्ग और एक बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 18623 अप से पटना से गया आए एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक बच्चा प्लेटफॉर्म नंबर छह पर गुमसुम खड़े हैं. सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद खुर्शीद खान और जवान मौके पर पहुंचे. ट्रेन के सामान्य कोच के सामने खड़े व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग का नाम गुरमुख प्रसाद है, जो मुंगेर जिले के निवासी हैं. उनके साथ खड़े बच्चे की पहचान नारायण शाह के रूप में हुई, जो रिश्ते में उनके नाना लगते हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया.यहां परिजनों को बुलाकर आधार कार्ड के माध्यम से पहचान सत्यापित की गयी और पुष्टि के बाद बुजुर्ग गुरमुख प्रसाद और बच्चे नारायण शाह को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें