गया जी. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत तीन नाबालिगों को गया जी रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों से रेस्क्यू किया. इसमें दो बच्चे परैया व एक बच्चा गया जी का रहनेवाला है. रामपुरहाट-गया पैसेंजर से दो बच्चों को बरामद किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान के दौरान गया रेलवे स्टेशन स्थित ए वन के प्लेटफॉर्म के पास दो बच्चे को देखा गया, जिन्हें रामपुरहाट-गया पैसेंजर से उतारा गया था. दूसरे बच्चे को हावड़ा छोर के पास से रेस्क्यू किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार के साथ-साथ एमके अकेला, प्रधान आरक्षी आरके सिंह व शशि शेखर कुमार सहित अन्य जवानों ने अभियान के दौरान तीन नाबालिओं को रेस्क्यू कर पोस्ट पर लाया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें