
गया. गया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन ”नन्हें फरिश्ते” के तहत 1.5 वर्षीय एक बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता हासिल की. यह बच्चा स्टेशन पर खेलते-खेलते गुम हो गया था. बच्चे के परिजनों की पहचान नवादा जिले के रहनेवाले के रूप में की गयी है. डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन राज के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान के दौरान एक छोटा बच्चा रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ता हुआ अकेले मिला. आरपीएफ कर्मियों ने बच्चे को सुरक्षित और सहज महसूस कराते हुए अपने पोस्ट पर लाया. इसके बाद स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से माइक द्वारा अनाउंसमेंट कराया गया. अनाउंसमेंट सुनकर कुछ समय बाद बच्चे के परिजन गया आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे और बच्चे की पहचान की.बच्चा भी मां-पिता को देखकर बेहद खुश हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है