गया जी. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में रविवार को बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की आयोजित बैठक में 11 सूत्री मांगों को लेकर नौ जुलाई को घोषित अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया गया है. इनकी 11 सूत्री मांगों में चार श्रम संहिता रद्द करने, आठ घंटा काम का समय सीमा निर्धारित करने, सरकारी अस्पताल में निर्धारित कानून के मुताबिक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को काम करने देने मुख्य रूप से शामिल है. बैठक में जिला इकाई अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव ओमप्रकाश झा, राज्य उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, राज्य सचिव बीसी मनीष सभी ने संगठन के मुताबिक आम सदस्यों के बीच विस्तारपूर्वक चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की.
संबंधित खबर
और खबरें