डोभी. गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के चंदा निवासी संजीव कुमार के रूप में की गयी है. संजीव कुमार थाना क्षेत्र के सेवइचक गांव से शादी का वीडियो रिकॉर्डिंग करके अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में स्कॉर्पियो असंतुलित होकर बाइक में धक्का मार दिया. उसके बाद स्कॉर्पियो खेत में जा घुसा. घायल बाइक सवार को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें