गया जी. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित गझंडी रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव पुनः शुरू कर दिया गया है. चार अगस्त को सुबह इसे हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जायेगा. कोरोना काल से ही यह ठहराव बंद था, जिससे गुरपा सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों के यात्रियों, किसानों, छात्रों और मजदूरों को भारी परेशानी हो रही थी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से लिखित रूप से ठहराव की मांग की थी. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर गुरपा में जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस और टनकुप्पा में हावड़ा-देहरादून ट्रेन के ठहराव की मांग रखी थी. रेलवे बोर्ड और धनबाद मंडल ने इसे स्वीकृति दे दी है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. मनोज यादव, नरेश यादव, पंकज यादव, राजेश मांझी, रंजीत साव, मुखिया साधु यादव, सुभाष मांझी, सत्येंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों ने इस ठहराव के लिए लंबे समय से प्रयास किया था. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता इ नंदलाल मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी ने चुनाव के समय किया वादा निभाया है. उन्होंने बताया कि चार अगस्त को इस बहुप्रतीक्षित ठहराव का शुभारंभ किया जायेगा और भविष्य में भी जनहित की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें