सीयूएसबी के प्रो सुरेश चंद्र के साहित्य पर होगी संगोष्ठी

बोधगया स्थित अंतरराष्ट्रीय साधना केंद्र में 21 व 22 जून को दलित विमर्श और सुरेश चंद्र का साहित्य विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा.

By KALENDRA PRATAP SINGH | June 19, 2025 7:59 PM
an image

गया जी. बोधगया स्थित अंतरराष्ट्रीय साधना केंद्र में 21 व 22 जून को दलित विमर्श और सुरेश चंद्र का साहित्य विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा. यह आयोजन सीयूएसबी के भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो सुरेश चंद्र के साहित्य पर केंद्रित है. इस कार्यक्रम का आयोजन बाबू इंद्रदेव प्रसाद स्मारक फाउंडेशन, लखनऊ और मुन्द्रिका सिंह यादव महाविद्यालय, अरवल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. संगोष्ठी में देश के 11 राज्यों से प्रतिभागी शामिल होंगे. मुख्य अतिथियों में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, डॉ वीर बहादुर महतो और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो मेराज अहमद शामिल होंगे. संगोष्ठी के दौरान चार अकादमिक सत्रों, काव्य गोष्ठी, उद्घाटन व समापन सत्र का आयोजन होगा. इसमें सुरेश चंद्र के साहित्य और दलित विमर्श से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर शोधपत्र प्रस्तुत किए जायेंगे. इस अवसर पर उनके नए काव्य नाटक चौकीदारी पीठ का लोकार्पण भी किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version