शेरघाटी. शेरघाटी प्रखंड के ढाब रामपुर गांव में पांच दिवसीय शिव परिवार सह ग्राम देवी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ में स्थानीय विधायक मंजू अग्रवाल ने पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. यज्ञ सम्राट श्रीश्री 1008 श्री ब्रह्मलीन ब्रह्म ऋषि स्वामी श्री शिव शरण जी महाराज के उत्तराधिकारी प्रेम मूर्ति परम पूज्य बाल संत बाल व्यास श्री राम शरण जी महाराज के द्वारा 104 वां महायज्ञ किया जा रहा है. गांव में देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंडित कृष्ण शरण जी महाराज व आचार्य नवल किशोर चतुर्वेदी आदि विद्वानों के द्वारा संपन्न किया जा रहा है. गांव में महायज्ञ प्रारंभ होने के बाद ग्रामीण उत्साहित हैं. लोग पूजा पाठ के लिए वहां पहुंच रहे हैं. इसी दौरान विधायक मंजू अग्रवाल ने भी पहुंचकर यज्ञ भगवान की पूजा-अर्चना की. श्रीराम शरण जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ के दौरान रात्रि में रासलीला का कार्यक्रम आयोजित है, जहां भक्ति भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला एवं कंस का वध (असत्य पर सत्य की जीत) देखेंगे. गांव में दो से छह जून तक यज्ञ का आयोजन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें