भारत को 2047 के पहले विश्व शक्ति बनाने के लिए करेंगे श्रमदान : रोहित सिंह
भारत को 2047 के पहले विश्व शक्ति बनाने के लिए करेंगे श्रमदान : रोहित सिंह
By NIRAJ KUMAR | June 23, 2025 8:25 PM
प्रतिमा विसर्जन के साथ तीन दिवसीय श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न
संवाददाता, गया जी.
युवा चेतना मंच के तत्वावधान में 21 जून से धर्मसभा भवन में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में आयोजित तीन दिवसीय श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ. महायज्ञ की समाप्ति के बाद यज्ञ स्थल पर स्थापित मां ललिता की प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं ने ढोल-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली व शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित रुक्मिणी तालाब में विसर्जित किया. इस महायज्ञ में साढ़े छह हजार करोड़ आहुतियां दी गयीं. बिहार का विकास, देश की प्रगति और विश्व शांति के उद्देश्य से आयोजित महायज्ञ में पूर्णाहुति के दिन 20 हजार से अधिक लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. महायज्ञ के समापन पर बिहार सरकार के लघु सिंचाई विभाग के कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन, संत वेंकटेश प्रपन्नाचार्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक उपेंद्र त्यागी, बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो अप्सरा मिश्रा, पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, पुष्पा मांझी, राज्य महिला आयोग की सदस्य पिंकी कुशवाहा, श्यामा सिंह, अनिल स्वामी, हरि प्रपन्न उर्फ पप्पुजी, लव कुमार सिंह, सोनू मिश्रा, रजनीकांत शुक्ला, अनिकेत झा, अनिल शर्मा, अनिल सिंह, राजमणि सिंह, मनीष कश्यप, राजीव राय अप्पू, सत्येंद्र सिंह बिशेन, भाजपा नेत्री विभा कुमारी, अर्चना भट्ट सहित कई अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. तीन करोड़ आहुतियों के ध्येय से आहूत महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच छह करोड़ 50 लाख बार आहुतियां दी गयीं.
संत वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने कहा कि गया जी की धरती पर सिंदूर महायज्ञ ने इतिहास रच दिया है. पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पूरे बिहार में सिंदूर महायज्ञ का आयोजन होना चाहिए.
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो अप्सरा मिश्रा ने कहा कि बिहार की धरती पर ऐतिहासिक सिंदूर महायज्ञ का साक्षी बनकर गौरवान्वित हुई. प्रो मिश्रा ने कहा कि नारी शक्ति के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक उपेंद्र भाई त्यागी ने कहा कि सिंदूर महायज्ञ के माध्यम से बिहार में सनातन धर्म के प्रति युवा वर्ग के मन में आकर्षण दिख रहा है. पूर्व विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद ने कहा कि सिंदूर महायज्ञ देश के प्रत्येक गांव में होना चाहिए, जिससे नयी पीढ़ी का ज्ञान और बढ़ सके. राज्य महिला आयोग की सदस्य पिंकी कुशवाहा ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों का कभी कल्याण नहीं होगा. राज्य महिला आयोग की सदस्य श्यामा सिंह ने कहा कि बिहार के नवनिर्माण के लिए सबको मिलकर काम करना है.
श्यामा सिंह ने कहा कि माता ललिता से बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए प्रार्थना है. युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदूर का मान रखा है और आज बिहार ने सिंदूर से महायज्ञ किया है. मतलब भारत को विश्व शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि हम पूरे बिहार में युवा वर्ग को संगठित कर सनातन धर्म के ध्वज को लेकर भारत को 2047 के पहले विश्व शक्ति बनाने के लिए श्रमदान करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले दो माह में राज्य के बाकी सात प्रमंडल में सिंदूर महायज्ञ का आयोजन करेंगे. अनिल स्वामी व हरि प्रपन्न ”पप्पू जी” ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .