डोभी थाने में आने-जानेवाले लोगों के लिए हस्ताक्षर पंजी हुई शुरू

डोभी थाना जिला के पहला थाना बना जहां पर आगंतुक हस्ताक्षर पंजी शुरू की गयी है. गौरतलब है कि 25 मार्च को डीजीपी ने सभी थानों में आगंतुकों हस्ताक्षर की एक पंजीकरण रजिस्टर बनाने का आदेश दिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 9, 2025 7:54 PM
an image

डोभी. डोभी थाना जिला के पहला थाना बना जहां पर आगंतुक हस्ताक्षर पंजी शुरू की गयी है. गौरतलब है कि 25 मार्च को डीजीपी ने सभी थानों में आगंतुकों हस्ताक्षर की एक पंजीकरण रजिस्टर बनाने का आदेश दिया. इससे थाने में बेवजह लोगों का जो आना जाना रहता, उस पर रोक लगेगी तथा थाने की दलाली करने वाले व्यक्ति पर वरीय अधिकारियों की नजर रहेगी. इसको लेकर प्रत्येक माह हस्ताक्षर पंजीयन रजिस्टर की जांच क्षेत्र के डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे. इस आदेश के आलोक में डोभी एसएचओ मुकेश कुमार ने बुधवार से थाने में आने-जाने वाले आगंतुक का पंजी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाना शुरू कर दिया है. इस संबंध में डोभी एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाने में आगंतुक हस्ताक्षर पंजीयन रजिस्टर बनाया गया है. यह थाने में आने वाले लोगों के लिए एक पारदर्शी प्रणाली प्रदान करेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version