गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सिंदूर महायज्ञ से गया गूंज उठा. गौरतलब है कि धर्मसभा भवन में युवा चेतना मंच के तत्वावधान और स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में शनिवार को तीन दिवसीय श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का भव्य शुभारंभ वैदिक रीति-रिवाज और विधिपूर्वक किया गया. इस महायज्ञ में दो पालियों में आयोजित अनुष्ठान में 5,000 से अधिक सुहासिनी महिलाओं और श्रद्धालुओं ने एक साथ कुमकुम से श्री ललिता सहस्त्रनाम का एक करोड़ बार पाठ कर अर्चन किया. बिहार के विकास, देश की समृद्धि, विश्व शांति और लोककल्याण के उद्देश्य से आयोजित इस महायज्ञ में कुल तीन करोड़ अर्चन किए जाने का संकल्प लिया गया है. महायज्ञ के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री डॉ संजय पासवान, त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिंदम लोध, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक उपेंद्र त्यागी, एमएलसी जीवन कुमार, झारखंड के विधायक राज सिन्हा, पटना महापौर सीता साहू, जदयू नेता राजू वर्मा, अनिल स्वामी, हरिप्रपन्न उर्फ पप्पू सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.
संबंधित खबर
और खबरें