गुरुआ. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसे जांच पड़ताल के बाद रविवार के जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नसेर गांव का रहनेवाला इंग्लेश दास व गणेश यादव हैं. इन दोनों पर शराब पीने का आरोप था .वहीं शेरपुर गांव से विलास मांझी, गुरुआ से शंभू प्रसाद, उसेवा से उमेश मंडल व मती मंडल को गिरफ्तार किया गया. जांच-पड़ताल के बाद सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें