
कोंच. गया-गोह मुख्य मार्ग के कौड़िया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें उसपर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान विष्णुपद के रहने वाले विजय कुमार और उसके दोस्त की पत्नी श्वेता कुमारी के रूप में हुई है. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद गया रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी घटना आंती थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर मोड़ के समीप घटी. इसमे दो मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में सोनडीहा के लक्ष्मी दास आंती के पवन कुमार खैरा के अजय कुमार और आंती के कुंदन कुमार हैं. खैरा के अजय कुमार को गया रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है