बोधगया. उत्पाद विभाग की टीम ने बोधगया में छापेमारी कर देशी और विदेशी 323 लीटर शराब के साथ छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय से जानकारी दी गयी कि बोधगया स्थित पर पछट्टी मोहल्ले में छापेमारी की गयी. इस दौरान छह लोगों को विदेशी और महुआ निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस क्रम में 178 लीटर यानी 358 बोतल अंग्रेजी शराब और 145 लीटर महुआ निर्मित शराब भी बरामद किया गया. इस बीच उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से गंगहर गांव के आदित्य कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार के साथ ही आर्यन राज को गिरफ्तार किया है . साथ ही, पछट्टी मोहल्ले के अनिल कुमार और बकरौर के रहने वाले गोल्डन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया . उत्पाद विभाग की टीम में इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी, एएसआइ अंजनी कुमार , चंदन कुमार, सिपाही प्रवीण कुमार, अनिशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, गृहरक्षक अवधेश शर्मा और शैलेंद्र कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें