गया जी. डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 160 किमी प्रति घंटे की गति से शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. रेलवे हर दिन मेगा ब्लॉक लेकर रेल पटरियों को दुरुस्त कर रहा है और नये स्लैब, स्लीपर व आधुनिक सिस्टम लगाये जा रहे हैं. डीडीयू, अनुग्रह नारायण रोड, फेसर, रफीगंज, परैया, कष्ठा, गया जंक्शन, ईश्वर चौधरी हॉल्ट और मानपुर समेत कई रेलवे स्टेशनों पर काम तेज़ी से चल रहा है. लक्ष्य है कि श्रावणी मेला शुरू होने से पहले इस रेलखंड पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाये. बहुत जल्द दूसरा ट्रायल रन भी किया जायेगा. हालांकि, कुछ स्टेशनों के आसपास का कार्य अभी शेष है.
संबंधित खबर
और खबरें