गया. गुड फ्राइडे पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित गिरजाघरों में विशेष आराधना सभा, क्रूस के सात वाणी पर प्रवचन, गीत सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. सीएनआइ चर्च में गुड फ्राइडे आस्था के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में आराधना सभा से की गयी. इसके बाद क्रूस के सात वाणी पर चर्च के फादर अमन पोर द्वारा प्रवचन दिया गया. चर्च कमेटी के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. प्रभु यीशु के प्रति सच्ची विचारधारा धारण करते हुए एक-दूसरे को उन ईसाइयों से रूबरू करवाते थे, जिसे ईसा मसीह ने मानव कल्याण और प्रेम के लिए कहा था. इस मौके पर ईसाई समुदाय द्वारा प्रभु यीशु को समर्पित भजन की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में काफी लोग शामिल होकर प्रभु यीशु के सात वाणी को सुना. गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. बैपटिस्ट मिशन गया चर्च में मध्य प्रदेश के कटनी से आये जय मोसेस बाइबिल से यीशु मसीह के प्रेम संदेश को दिया. उन्होंने बताया कि कि यीशु ने अपना जीवन दूसरे के लिए जिये. हमें भी ऐसा ही जीवन को दूसरे के लिए जीना है.
संबंधित खबर
और खबरें