खेल शरीर को स्वस्थ रखने का बेहतर माध्यम : विधायक
प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू
प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू प्रतिनिधि, गुरुआ. प्रखंड के ढिबरा स्थित खेल मैदान में सोमवार को राजद विधायक विनय कुमार यादव व गुरुआ के बीइओ रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. गुरुआ विधायक ने कहा कि खेल हम सबों के लिए बेहद जरूरी है. खेल से ही अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. इसके अलावे खेल के जरिये अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हैं. खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं. गुरुआ के बीइओ रंजीत कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जिले में भेजा जायेगा. जिलास्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्यस्तर पर खेल खेलने के लिए भेजा जायेगा. बीआरसी के पूर्व बीआरपी भोला दास व लेखापाल निरंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को अंडर 14 व अंडर 16 के छात्र-छात्राओं को दौड़, लंबी कूद, वॉलीबॉल प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें अंडर 14 साठ मीटर की दौड़ में लड़का वर्ग से मिडिल स्कूल सिमारू के मोहम्मद श्यान खान प्रथम स्थान व लड़की वर्ग से मिडिल स्कूल बरमा की छात्रा साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर 16 में सौ मीटर की दौड़ में हाइस्कूल शेरपुर के छात्र रवि रंजन कुमार व हाइस्कूल चांसी की छात्रा प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान लाया. अंडर छह सौ मीटर की दौड़ में मिडिल स्कूल तरोवा के छात्र छोटू कुमार व मिडिल स्कूल नसेर की छात्रा अंकिता कुमारी ने प्रथम स्थान लाया. अंडर सोलह में आठ सौ मीटर की दौड़ में हाइस्कूल रघुनाथखाप के गोविंदा कुमार व इसी स्कूल की छात्रा सानिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 लंबी कूद में मिडिल स्कूल सेसारी के मनीष कुमार व मिडिल स्कूल तरोवा की छात्रा सोनम कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. क्रिकेट वॉल थ्रो में मिडिल स्कूल गोसपुर के छात्र साकिर इरफान व प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या हाइस्कूल की छात्रा कुमकुम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागियों को गुरुआ के बीइओ रंजीत कुमार, लेखापाल निरंजन कुमार, भोला दास, आलोक कुमार, हेडमास्टर शिवकुमार विद्यार्थी, सुरेश पाल, पवन कुमार, शारीरिक शिक्षक संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, साधनसेवी रमेश कुमार आदि ने मेडल व प्रमाणपत्र दिया. प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं में काफी खुशी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है