बोधगया के पर्यटन सीजन का होगा आगाज, अगस्त से शुरू होगी श्रीलंकाई तीर्थयात्रियों की आवाजाही

15 अगस्त से श्रीलंका से पर्यटक बोधगया आने लगेंगे. इससे पहले शुक्रवार को श्रीलंका के उच्चायुक्त काशेनुका सेनेविरत्ने बोधगया पहुंचे और महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.

By Anand Shekhar | July 19, 2024 7:53 PM
an image

Bodh Gaya Tourist Season: श्रीलंका की हाइ कमिश्नर कशेनुका सेनेविरतने ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश-दुनिया के लिए शांति की कामना की. हाइ कमिश्नर ने पहली मर्तबा बोधगया व महाबोधि मंदिर का भ्रमण-दर्शन करने पर प्रसन्नता जाहिर की व उम्मीद जतायी कि नवंबर में यहां आयोजित चीवरदान समारोह में भी वह शामिल हो सकतीं हैं.

महाबोधि विहार में की पूजा अर्चना

इस अवसर पर उन्होंने महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया यानी श्रीलंका बौद्ध मठ परिसर स्थित जयश्री महाबोधि विहार में भी पूजा-अर्चना की व बौद्ध भिक्षुओं के साथ श्रीलंकन मठ की व्यवस्था को लेकर विमर्श किया. श्रीलंकन हाइ कमिश्नर के बोधगया आगमन पर महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी पी शिवली थेरो, बोधगया स्थित श्रीलंका बौद्ध मठ के भिक्षु इंचार्ज वेन गनानसिरी थेरो सहित अन्य भिक्षु मौजूद थे.

बोधिवृक्ष का भी किया दर्शन

महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद हाई कमिश्नर ने पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन किया व कुछ देर तक ध्यान लगाया. महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से बीटीएमसी के सदस्य किरण लामा ने हाइ कमिश्नर को बोधि पत्ता व मेमेंटो भेंट कर स्वागत किया.

Also Read: मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना को मंजूरी, सड़क, नाली, पार्क के लिए हर साल दिए जाएंगे 500 करोड़ रुपए

बोधगया के पर्यटन सीजन का होगा आगाज

तथागत की ज्ञानभूमि बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं की आवाजाही का सिलसिला अगले महीने से शुरू हो जायेगा. श्रीलंका के श्रद्धालुओं के बोधगया आगमन के साथ ही बोधगया का पर्यटन सीजन का आगाज हो जाता है. 15 अगस्त के बाद से श्रीलंकन श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ जाती है व यहां ठंड बढ़ने यानी नवंबर के बाद से श्रीलंका के श्रद्धालु आना बंद कर देते हैं.

इसके बाद तिब्बत, थाइलैंड व अन्य देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं की आवाजाही तेज हो जाती है. ठंड कम हो जाने यानी फरवरी के बाद फिर से श्रीलंका के श्रद्धालु बोधगया व अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण करना शुरू कर देते हैं. बोधगया में श्रीलंका श्रद्धालुओं को भ्रमण कराने वाले टूर ऑपरेटरों का मानना है कि इस वर्ष श्रीलंका से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ठीक-ठाक रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version