शहर के पार्किंग स्थल पर गुमटी, ठेला खोमचा व फुटपाथी दुकानें

बोर्ड लगाकर निगम की ओर से एक माह पहले ही किया गया है चिह्नित

By JITENDRA MISHRA | August 4, 2025 4:43 PM
an image

गया जी. शहर को सुव्यवस्थित रखने के लिए नगर निगम की ओर से शहर में तीन जगहों पर पार्किंग एरिया का चयन किया गया है. इसमें चर्च के पीछे, गांधी मैदान लाइब्रेरी के बाहर सड़क किनारे व पीरमंसूर रोड शामिल है. निगम की ओर से यहां पर बोर्ड तक पार्किंग का लगा दिया गया है. बोर्ड लगाने के दिन इस जगह पर लगाये गये ठेला-खोमचे, गुमटी व फुटपाथी दुकानों को हटाया गया. दो-चार दिन बाद भी फिर से यहां पर इन्हीं दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. हालात यह है कि चयनित पार्किंग स्थल पर लोगों को गाड़ी पार्क करते वक्त अतिक्रमणकारियों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. चर्च के पीछे वाले रोड में पार्किंग स्थल पर पहले से फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा अब भी बरकरार है. लगभग पार्किंग स्थल पर एक जैसी स्थिति बनी है. फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर जगह नहीं मिलने के चलते सड़क किनारे जहां-तहां ही दुकान लगाते हैं. ऐसे देखा जाये, तो जीबी रोड, टिकारी रोड व केपी रोड में सबसे अधिक स्थिति खराब है. केपी रोड में पैदल तक चलने की जगह नहीं मिल पाती है.

शहर में मॉल व बड़ी दुकानों की यह स्थिति

क्या कहते हैं सिटी मैनेजर

आसिफ सेराज, सिटी मैनेजर, नगर निगम B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version