पायलट प्रोजेक्ट के तहत गया ग्रामीण सहित चार प्रमंडलों में शुरू

राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए मौजूदा बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है.

By NIRAJ KUMAR | May 9, 2025 10:13 PM
an image

गया. राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए मौजूदा बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है. इस दिशा में एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार प्रमंडलों, पटना ग्रामीण, गया ग्रामीण, बेनीपुर व शिवहर में लागू किया जायेगा. उक्त प्रमंडलों में 11 से 20 मई तक बिलिंग संबंधित सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगी. इस अवधि में नया बिजली बिल जारी नहीं होगा, न ही लोड बढ़ाने या घटाने से संबंधित कोई प्रक्रिया की जायेगी. हालांकि, उपभोक्ता पूर्व में जारी किये गये बिलों का भुगतान सामान्य रूप से कर सकेंगे. किसी भी बकाया राशि का निपटारा भी किया जा सकेगा. इस अवधि में बिजली आपूर्ति यथावत सुचारू रूप से जारी रहेगी. बताया गया कि वर्तमान में राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बिलिंग सॉफ्टवेयर कार्यरत हैं. पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद राज्य भर में नया एकीकृत सॉफ्टवेयर लागू किया जायेगा, जिससे सभी क्षेत्रों में एक ही प्रणाली के माध्यम से बिलिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version