बैठक में बिहार बंद पर बनायी रणनीति

आठ जुलाई की संध्या पहर वजीरगंज बाजार में मशाल जुलूस निकाला जायेगा

By KANCHAN KR SINHA | July 7, 2025 7:51 PM

आठ जुलाई की संध्या पहर वजीरगंज बाजार में मशाल जुलूस निकाला जायेगा प्रतिनिधि, वजीरगंज. वजीरगंज मुख्यालय में सोमवार को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. बैठक में सभी समर्थक दलों के प्रखंड स्तरीय नेता शामिल हुए. नेताओं ने नौ जुलाई को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रस्तावित बिहार बंद को लेकर कई निर्णय लिये. बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार आठ जुलाई की संध्या पहर वजीरगंज बाजार में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसमें नौ जुलाई को बाजार, स्कूल, कार्यालय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का आह्वान किया जायेगा. नौ जुलाई को छह बजे सुबह से पूरे दिनभर समर्थक दल शांति पूर्वक जनजागरण अभियान चलायेंगे. बंद के दरम्यान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए संयोजक समिति ने शांति बनाये रखने और पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाये रखने की बात कही है. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह, माकपा नेता शंभूशरण शर्मा, भाकपा के राजकुमार शर्मा, राजद के दिनेश प्रसाद यादव, रामाकांत सिंह, महेंद्र प्रसाद, विनोद पासवान, सत्येंद्र कुमार, बनवारी यादव व संजय दास समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article