खिजरसराय. खिजरसराय में बीस सूत्री कार्यक्रम की अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनकल्याणकारी योजनाओं में सरकारी उदासीनता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यदि किसी स्तर पर गड़बड़ी या भ्रष्टाचार पाया गया तो उसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी. सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि पदाधिकारियों द्वारा 20 सूत्री कार्यक्रम की अनदेखी और एकसूत्रीय रवैये पर आपत्ति जतायी जायेगी तथा सूचना न मिलने पर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जायेगी. बैठक में उपाध्यक्ष दयाशंकर, मनोज सिंह, मुन्नी देवी, इंदु कुमारी, विनता देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें