Gaya News : वृद्ध श्रद्धालुओं की सहूलियत को संवास सदन परिसर में होगी पुख्ता व्यवस्था

Gaya News : जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को संध्या संवास सदन परिसर और उससे अधीनस्थ विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया़

By PRANJAL PANDEY | July 9, 2025 11:09 PM
an image

गया जी. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को संध्या संवास सदन परिसर और उससे अधीनस्थ विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान डीएम ने तीर्थ यात्रियों, विशेषकर वृद्ध श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. अशोक अतिथि निवास का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि शौचालय की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 50 प्रतिशत शौचालयों में कमोड लगवाए जाएं, ताकि वृद्ध तीर्थ यात्रियों को परेशानी न हो. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां भी सीपेज की समस्या है या दरवाजे खराब हैं, उनका शीघ्र स्टीमेट बनाकर मरम्मत करायी जाये. पेयजल समस्या के समाधान के लिए एक नया बोरिंग करवाने के साथ ही तुलसी बागान के पास पहले से लगे बोरिंग की मरम्मत कराने का भी आदेश दिया. संवास सदन के आय-व्यय की समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि कुछ राशि गया डाक मुख्य शाखा में जमा है, जिसकी निकासी में डाक शाखा टालमटोल कर रही है. डीएम ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए पोस्ट मास्टर जनरल, पटना को पत्र लिखकर राशि निकासी सुनिश्चित कराने तथा संबंधित दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. साथ ही, संवास सदन के आय-व्यय का ऑडिट भी कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में बताया गया कि संवास सदन के अधीनस्थ विष्णुपद क्षेत्र में कुल 33 दुकानें संचालित हैं, जिनका संचालन अवधि विस्तार की आवश्यकता थी. इस पर डीएम ने सभी दुकानों का संचालन अगले छह महीने के लिए बढ़ाने का आदेश दिया.

अन्य विकासात्मक कार्यों के निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version