बोधगया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) के अवसर पर बोधगया नगर इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गया विभाग के विभाग संगठन मंत्री मोहित भदौरिया ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करते रहता है. विद्यार्थी परिषद अपना 77वां स्थापना दिवस मना रहा है. यह यात्रा संघर्ष की यात्रा रही है, चाहे बांग्लादेश घुसपैठी की बात हो या कश्मीर में धारा 370 की बात हो, विद्यार्थी परिषद ने प्रखरता से अपनी आवाज उठाई है. जिला संयोजक शिवम शर्मा ने बताया कि आज के समय में विश्वविद्यालय कैंपस की स्थिति विद्यार्थी परिषद के कारण ही सुधरी है. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति तिवारी व शशि सूर्यवंशी, बोधगया नगर के मंत्री सौरभ स्वराज सहित अन्य छात्र- छात्राएं शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें