Bihar News: गया के मगध मेडिकल में छात्रों का हंगामा, बंद कराया OPD, 1000 से ज्यादा मरीज परेशान

Bihar News: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ चल रहे आंदोलन के सिलसिले में आईएमए ने एक दिन के उपवास का आह्वान किया था, लेकिन गया मगध मेडिकल कॉलेज के छात्रों के बीच गलतफहमी के कारण उन्होंने ओपीडी बंद करा दिया. इस कारण मौके पर हंगामा हो गया

By Anand Shekhar | October 15, 2024 7:05 PM
an image

Bihar News: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज (ANMMCH) में मंगलवार की सुबह आठ बजे से ओपीडी में मरीज को दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया. लेकिन करीब 10 बजकर 15 मिनट पर कुछ मेडिकल छात्रों ने वहां पहुंच कर ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद करवा दिया. उस वक्त एक हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे हुए थे.

11 बजे वापस शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने की सूचना मिलते ही 11 बजे अधीक्षक ने हस्तक्षेप कर ओपीडी रजिस्ट्रेशन को वापस शुरू करवाया. काउंटर बंद होने का कारण पिछले दिनों कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत व हत्या के मामला में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना बताया गया. लाइन में लगे हुए लोगों को जब पता चला कि अब ओपीडी के लिए पर्ची नहीं कटेगा, तो हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी अधीक्षक डॉ केके सिन्हा को दी गयी. उन्होंने तुरंत ही आइएमए के अध्यक्ष डॉ सीएल नारायण से बात की.

इसे भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार रितेश पांडे इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, BJP प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद तेज हुई सुगबुगाहट

छात्रों ने जानकारी के अभाव में ओपीडी बंद कराने का किया प्रयास

अधीक्षक ने बताया कि कोलकाता की घटना के विरोध में एक दिन का उपवास कार्यक्रम आइएमए की ओर से आह्वान किया गया. यहां पर कुछ छात्रों ने जानकारी के अभाव में ओपीडी बंद कराने का प्रयास किया. बाद में बातचीत कर ओपीडी को चालू कर दिया गया. गौरतलब है कि हाल के दिनों में यहां हर दिन विभिन्न विभागों में 1800 से अधिक मरीज दिखाने पहुंचते हैं.

Latest Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version