परैया प्रखंड के छात्रों ने मशाल प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रखंड मुख्यालय के परिषद मध्य विद्यालय खेल मैदान में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मशाल प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 11, 2025 7:46 PM
feature

परैया. प्रखंड मुख्यालय के परिषद मध्य विद्यालय खेल मैदान में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मशाल प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रखंड स्तरीय इस कार्यक्रम में नौ संकुल के 14 वर्ष और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर दौड़, कबड्डी और फुटबॉल में भाग लिया. प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाड़ियों और उनकी टीमों को बीडीओ आइएस ट्विंकल, मुखिया सुनील कुमार शर्मा और सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण बच्चे मेहनत और जुनून से खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं, और सरकार भी ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें अवसर प्रदान कर उनके सपनों को साकार करने में सहयोग कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version