सफल प्रतिभागियों को महाराणा विचार मंच ने किया सम्मानित

शहर के एक होटल में प्रतिभा सम्मान का आयोजन

By NIRAJ KUMAR | July 7, 2025 8:03 PM
an image

शहर के एक होटल में प्रतिभा सम्मान का आयोजन संवाददाता, गया जी. शहर के एक होटल में महाराणा विचार मंच की ओर से प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम, गोल इंस्टीट्यूट के निदेशक बिपिन कुमार सिंह, मंच के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह व जहानाबाद जिला पर्षद की सदस्य संगीता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर व महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत आइआइटी, नीट वह अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब एक दर्जन विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र, महाराणा प्रताप का चित्र, डायरी-कलम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मानव भारती स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के दौरान मंच के संस्थापक सदस्य राणा अजय कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया. सम्मानित प्रतिभागियों में नीतेश कुमार, नंदिनी राज सिंह, प्रिया सृष्टि, अनुष्का सिंह, अंकित आनंद, राजा कुमार, लक्की कुमार, युवराज सिंह शामिल हैं. इस दौरान सम्मानित बच्चों ने मंच के माध्यम से लोगों के बीच अपनी सफलता का अनुभव साझा किया. समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह व संचालन प्रो ब्रजभूषण सिंह ने किया. समारोह में महाराणा विचार मंच के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू सिंह, मीडिया प्रभारी अजय सिंह, अरविंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमर सिंह सिरमौर, संजय सिंह सहित मंच से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version