लिपिकों का प्रतीकात्मक प्रदर्शन, वेतन व पेंशन सुधार की मांग

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर डुमरिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को कर्मचारियों ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.

By MANOJ MISHRA | June 25, 2025 7:16 PM
an image

डुमरिया. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर डुमरिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को कर्मचारियों ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रतीकात्मक विरोध 25 से 27 जून तक चलेगा. प्रखंड लिपिक संजीत कुमार ने बताया कि कर्मचारी कार्य करते हुए काली पट्टी लगाकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति दूर करना, ग्रेड-पे में सुधार, मैट्रिक उत्तीर्ण कर्मियों को इंटर स्तरीय वेतनमान देना, समुचित पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, दुर्घटना बीमा, पुरानी पेंशन योजना और अन्य सुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में यह आंदोलन जारी है और संघ के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रदर्शन में महफूल आलम प्रधान सहायक, सुजीत कुमार, अरविंद कुमार, मो अब्बु जफर, संदीप कुमार शर्मा, अभिजीत कुमार आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version