पार्षदों को योग्य मतदाओं को सत्यापित करने का अधिकार मिलने से सरल होगा मतदाता पुनरीक्षणअभियान को सफल बनाने के लिए निगम से मिलेगा हर संभव सहयोग : नगर आयुक्तफोटो- गया- 05- बैठक में शामिल मेयर, नगर आयुक्त व अन्यवरीय संवाददाता, गया जी
पार्षदों ने यह उठाया सवाल
बैठक में कई पार्षदों ने कहा कि यदि हमारा वार्ड के निवासी रेंट पर थे, और अब अन्य वार्ड तो चले गये, उन्हें क्या दस्तावेज लिया जायेगा. आधार कार्ड की मान्यता नहीं रहने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई पार्षदों ने कहा कि वार्ड के सभी बीएलओ हम सभी से संपर्क में सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. ये परेशानी सामने आ रही है. पार्षदों ने कहा हम सभी की देखरेख में एक कैंप लगाकर चुनाव आयोग की ओर से मांगे जा रहे दस्तावेज लोगों लिया जाये, तो काफी सरल हो पायेगा, नहीं तो ससमय लोग दस्तावेज नहीं दें पायेंगे.
पार्षदों से लेना है सहयोग
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उप नगर आयुक्त शिवनंदन, पार्षद दीपक चंद्रवंशी, खतीब अहमद, चंचला देवी, प्रतिनिधि ओम यादव, सुदामा कुमार दुबे उर्फ छोटू पंडा, शशि किशोर शिशु, गोपाल कुमार, अमर कुमार, पार्षद रणधीर कुमार गौतम, राजीव कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है