बोधगया. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, शेखवारा में शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के बाद संगीत शिक्षक धर्मवीर कुमार शर्मा ने बच्चों को रद्दी अखबार से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करना सिखाया. इसमें धर्मवीर कुमार शर्मा ने रद्दी पेपर से आठ प्रकार की टोपी बनाना सिखाया. इस पेपर क्राफ्ट की गतिविधि को सीखकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए. वहीं, धर्मवीर शर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे विद्यालय प्रतिदिन आयेंगे तो हर शनिवार को मैं आप सभी को इस प्रकार की नयी- नयी कलाकृतियां बनाना बताउंगा. इस अवसर पर बच्चों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया जिसमें लगभग 100 बच्चे शामिल थे. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रामानंद कुमार, शुभम कुमार, रोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धर्मदेव कुमार, अलंकार,आशीष कुमार सिन्हा, श्याम कुमार, वीणा कुमारी, रूपम कुमारी, अल्का कुमारी, स्वीटी कुमारी, रीता कुमारी, रूपम कुमारी, कल्पना प्रसाद व प्रधानाध्यापिका कुमारी पुष्पा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें