टिकारी. टिकारी क्षेत्र के शिक्षक नीरज कुमार आजाद को शिक्षा में नवाचार लाने के लिए वर्ष 2025 का डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार महाराष्ट्र की गैर सरकारी संस्था एडी फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया. श्री आजाद वर्तमान में मानपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय उसरी में हिंदी शिक्षक हैं और पूर्व में खैरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़े अभिभावकों को प्रेरित कर उनके बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया. श्री आजाद ने कहा कि उनका उद्देश्य अंतिम पायदान तक के बच्चों को शिक्षित करना है. उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के सुशील मिश्रा साहिल, चंदन शर्मा, राहुल भारद्वाज, रितिक कुमार, सौरभ शर्मा सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए इसे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया.
संबंधित खबर
और खबरें