Bihar By-Election: ‘सत्ता में हैं तो काम करें…’ तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जनता से मांगा समर्थन

Bihar By-Election: तेजस्वी यादव ने इमामगंज के जमुना खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया और आरजेडी प्रत्याशी रोशन मांझी के लिए जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो आपकी सेवा करे.

By Anand Shekhar | November 11, 2024 9:04 PM
feature

Bihar By-Election: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर एक वर्ष के लिए तेजस्वी को मौका दीजिए. ऐसे लोगों को चुनें, जो आपका भाई व सेवक बनकर सेवा करेंगे. यह बातें प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इमामगंज के जमुना खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि इस बार हम लोगों ने गरीब के बेटे रोशन मांझी को टिकट दिया है. वे आपकी आवाज को विधानसभा में मजबूती के साथ उठायेंगे. वे क्षेत्र के विकास लड़ाई लड़ेंगे. 25 तारीख को विधानसभा का वेंडर सेशन प्रारंभ होना है. 25 को ही शपथ ग्रहण है. हमें विश्वास है. इन चार दिनों के सत्र में इमामगंज के मुद्दों को मजबूती के साथ विधानसभा में उठाया जायेगा.

सत्ता में हैं, तो कुछ काम कीजिए

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में हैं, तो कुछ काम कीजिए. बीजेपी ने दो-दो लोगों को उपमुख्यमंत्री बनाया है. कोई भी काम नहीं करता है. अररिया का भाजपा सांसद बोलता है कि यहां रहना है, तो फलना बनकर रहना होगा. यह देश व राज्य सभी का है. सबों ने कुर्बानियां दी हैं. हमलोग सभी को जगाने निकले हैं. डबल इंजन की सरकार है, तो क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिला.

हमने रोजगार का जो वादा किया था, उसे करके दिखाया : तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग नशे में चूर हैं. उसे तोड़ने की जरूरत है. आइना दिखाने की जरूरत है. इमामगंज गरीब व पिछड़ा इलाका है. हम लोगों का असली दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी व महंगाई है. हम 2020 में यहां बोलकर गये थे कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. लेकिन, सत्ता में बैठे लोगों ने छल कपट कर हमें आने नहीं दिया. 17 माह में ही हमने जो कहा था, उसे करके दिखाया. पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी और साढ़े चार लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम किया है. हम लोगों ने तालीमी मरकज, विकास मित्र, शिक्षा सेवक आदि के मानदेय को दोगुना करने का काम किया. जीविका दीदियों की समस्या को सदन में उठायेंगे. अगर, हम लोग सत्ता में आयेंगे, तो आपकी समस्या को दूर करेंगे.

आज सब लोग नौकरी देने के वादे कर रहे

तेजस्वी ने कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि कहां से नौकरी देंगे, वो अब 20 लाख नौकरी देने की बात करते हैं. पहले कोई नौकरी की बात नहीं करता था. आज सब लोग नौकरी देने के वादे कर रहे हैं. हमसे पहले पेपर लीक हो जाता था. जब हम लोग आये, तो तीन माह के अंदर विज्ञापन निकाला. परीक्षा हुई और सबों को जॉइनिंग लेटर दे दिया. कोई पेपर लीक नहीं हुआ.

नया सोच का बिहार बनाना है

तेजस्वी को लोगों ने धोखा देकर सत्ता से बाहर किया और फिर से पेपर लीक होना शुरू हो गया. नौजवानों की परेशानी को हम लोग जानते हैं. हम लोग काम करने वाले लोग हैं. नया सोच का बिहार बनाना है. हम सब लोगों को गोलबंद रहना होगा. इमामगंज की जनता मालिक है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला, बोले- वो बाप के बेटे लेकिन…

ये रहे मौजूद

तेजस्वी ने महागठबंधन के प्रत्याशी रोशन मांझी को भारी मतों से जीतने की अपील की. इनके पूर्व दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, सांसद अभय कुमार कुशवाहा, सुभाष यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, अजय कुमार दांगी, अनुज सिंह, दिनेश दास, इनाम खां सहित दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें: Patna News: पटना में स्मैक के लिए 3 साल की बच्ची का अपहरण, आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version