Gaya News : इस सप्ताह 45 डिग्री तक जा सकता है पारा

Gaya News : इन दिनों आसमान से जैसे आग बरस रहा है. दिन में यूं सड़क पर पैदल या बाइक से चलना खतरे से खाली नहीं है. अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में धरती तप रही है.

By PRANJAL PANDEY | April 23, 2025 11:06 PM
feature

गया़ इन दिनों आसमान से जैसे आग बरस रहा है. दिन में यूं सड़क पर पैदल या बाइक से चलना खतरे से खाली नहीं है. अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में धरती तप रही है. मौसम पूर्वानुमान की माने तो, अभी गर्मी और सतायेगी. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. इस सप्ताह अधिकतम पारा 45 डिग्री तक जाने की आशंका जतायी जा रही है. पिछले दो दिनों से 42 डिग्री के पार तापमान जा रहा है. बुधवार को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. दोपहर में चिलचिलाती धूप के बीच गर्म हवा के थपेड़े से जैसे लग रहा है, हीटवेव चल रहा हो. देर शाम तक मौसम गर्म ही रह रहा है. आधी रात के बाद थोड़ी राहत मिलती है पर सुबह पौ फटते ही फिर गर्मी का पारा चढ़ने लग रहा है. दोपहर में बाजार में वीरानी छायी रह रही है. शाम छह बजे के बाद बाजार में चहल-पहल दिख रही है. हर रोज खेतों में सिंचाई करनी पड़ रही है. धूप से बचने के लिए लोग तौलिया, गमछी, छाता आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो बाजार निकलने पर शीतल पेय का सेवन कर सूख रहे गले को तर कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version