गया जी. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा गुरुवार शाम इंडियन इंस्टिट्यूट सामुदायिक भवन में भव्य समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया. जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त हुए कुल 38 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें विभिन्न मदों में कुल 15 करोड़, 55 लाख, 51 हजार 762 रुपये का समापक भुगतान किया गया. समारोह का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवनभर की पूंजी के विवेकपूर्ण उपयोग और अच्छे स्वास्थ्य की सलाह दी. साथ ही डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्क रहने का आग्रह भी किया. डीआरएम ने डीडीयू मंडल की जुलाई में दो बार 100 प्रतिशत समय पालन की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान की सराहना की. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल आनंद ने समापक भुगतान का विवरण प्रस्तुत किया जबकि वरीय मंडल वित्त प्रबंधक राहुल राज ने वित्तीय जागरूकता, निवेश योजना, स्वास्थ्य बीमा और दस्तावेजों के अद्यतन रखने पर विस्तृत जानकारी दी. समारोह में भावुकता, सम्मान और भविष्य की शुभकामनाओं का वातावरण बना रहा.
संबंधित खबर
और खबरें