राजनीति से जातिवाद और अपराध को दूर करना मकसद

प्रखंड क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में गुरुवार को महापरिवर्तन आंदोलन को लेकर गया जिला इकाई द्वारा प्रखंड के समाजसेवियों के साथ बैठक आयोजित की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 12, 2025 7:59 PM
an image

टनकुप्पा. प्रखंड क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में गुरुवार को महापरिवर्तन आंदोलन को लेकर गया जिला इकाई द्वारा प्रखंड के समाजसेवियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लोगों को जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य देश से समाज की गंदगी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, आपसी लड़ाई झगड़ा, राजनीति से जातिवाद और अपराध को दूर करना है. इसके लिए गांव, पंचायत एवं प्रखंड में एक संगठन बनाने की आवश्यकता है. संगठन के बलबूते पर पूरी मजबूती के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने में संगठन को बल मिलेगा. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रखंड स्तर का एक शिष्टमंडल बनाया जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संगठन बनाने के प्रति अपना विचार व्यक्त करते हुए सहमति प्रदान किया. इस मौके पर तेलंगाना के पूर्व डीजीपी विनय कुमार सिंह, सेवानिवृत्त डीसीओ डॉ सुरेश सिंह, पूर्व मुखिया महेंद्र सिंह मिथलेश सिंह, बबलू सिंह,आरोपुर सरपंच विनोद कुमार पहाड़ी, रवि कुमार अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version