Gaya News : सोंधी-मछुआर कलां गांवों में बिगड़ा माहौल, नशे ने बढ़ाया विवाद

Gaya News : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सोंधी और मछुआर कलां गांव के बीच बीते दो दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है. किसी भी समय स्थिति और बिगड़ सकती है.

By PRANJAL PANDEY | July 9, 2025 11:07 PM
an image

मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सोंधी और मछुआर कलां गांव के बीच बीते दो दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है. किसी भी समय स्थिति और बिगड़ सकती है. मंगलवार की शाम सोंधी गांव के राजू मिस्त्री का बेटा विकास कुमार साइकिल से सब्जी लेने निकला था. इसी दौरान मछुआर कलां गांव के चार-पांच मनचलों ने उसे बेवजह टक्कर मारने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी. घायल विकास ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों गांवों के ग्रामीण आमने-सामने आ गए और बुधवार की दोपहर भी झगड़ा हो गया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि विकास की लिखित शिकायत पर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मछुआर कला गांव में शराब की खुलेआम बिक्री होती है. साथ ही मुर्गा, मछली और अंडे की कई दुकानें भी हैं, जहां सुबह से रात तक शराबियों की भीड़ लगी रहती है. शराब के नशे में धुत लोग अक्सर राहगीरों से उलझ जाते हैं. इस घटना के पीछे भी नशे की वजह से विवाद बढ़ने की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि गांव का माहौल फिर से शांत हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version