शेरघाटी. थाना क्षेत्र की ढाब-चिरैया गोपालपुर घुजी रोड से शनिवार को पुलिस ने सड़क किनारे मृत पड़े एक वृद्ध का शव लावारिस हालत में बरामद किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि सड़क किनारे एक वृद्ध गिरा पड़ा है. पुलिस जब सत्यापन के लिए पहुंची तो मृत पड़ा था. फिर वैधानिक प्रक्रिया के तहत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान शिव कुमार गोस्वामी मोहल्ला माडनपुर थाना विष्णुपद उम्र लगभग 70 वर्ष के रूप में की गयी है. प्रथम दृष्टया विक्षिप्त होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पूर्व में सिरसा नवादा का निवासी बताया जाता है. लेकिन, विगत 50 वर्ष से पूरा परिवार माड़नपुर थाना विष्णुपद में रह रहा था. वृद्ध की मौत लू लहर से भी हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें