मोरहर नदी से 16 घंटे बाद युवक का शव बरामद

बसंत बाग मुहल्ले के पास बुधवार की शाम नदी में डूब गये थे सुनील

By ROHIT KUMAR SINGH | July 24, 2025 6:28 PM
an image

बसंत बाग मुहल्ले के पास बुधवार की शाम नदी में डूब गये थे सुनील

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

शेरघाटी के पलकिया गांव के 40 वर्षीय सुनील शर्मा का शव करीब 16 घंटों के बाद शहर के बसंत बाग मुहल्ले के सामने मोरहर नदी से ग्रामीणों ने बरामद किया. सुनील शर्मा बुधवार की शाम नदी में उसे वक्त डूब गये थे, जब वह मजदूर खोज कर अपने घर लौट रहे थे. नदी पार करते समय गहरे पानी में डूब गये थे. ग्रामीणों ने काफी खोज भी की थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका था. घटना को लेकर एनडीआरएफ टीम को भी स्थानीय प्रशासन ने बुलाया था. लेकिन, दूसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड पर शव को रखकर प्रदर्शन भी किया. हालांकि, पुलिस प्रशासन के समझने और मानने पर ग्रामीण मान गये. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया. इधर, सुनील की मौत की खबर सुनकर मां, पत्नी सरिता देवी एवं उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. ग्रामीणों का कहना है कि खेती-बाड़ी का दिन है़ गांव के लोग मजदूरों की तलाश में नदी पार होकर जाते हैं. इसी काम से सुनील भी गया था और लौटने वक्त हादसा हो गया.

इधर, घटनास्थल पर सीओ उषा कुमारी ने पहुंचकर लोगों को हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया. लोगों से उन्होंने अपील की कि नदी में पानी अधिक है. जान जोखिम में डालकर नदी लोग पर नहीं करें. उन्होंने कहा कि खतरनाक स्थानों पर रेड रिबन से बैरिकेडिंग कर नदी में आने-जाने पर रोक लगायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version