नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लिया जायजा

Gaya news.गुरुवार को नेशनल हेल्थ मिशन की केंद्रीय टीम ने जिला भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद के नेतृत्व में केंद्रीय टीम को जेपीएन अस्पताल के सभी विभागों का भ्रमण कराया गया

By JITENDRA MISHRA | June 12, 2025 5:31 PM
an image

सिविल सर्जन के नेतृत्व में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का कराया गया भ्रमण

फोटो- गया- 10- सिविल सर्जन के साथ बैठक करते केंद्रीय टीम के सदस्य

वरीय संवाददाता, गया जी

सभी सेवाओं पर दी गयी विस्तार से जानकारी

सिविल सर्जन ने बताया कि केंद्रीय टीम को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं यथा संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग, एमएमआर कवरेज, बीसीजी कवरेज, सिजेरियन सेक्शन, गृह प्रसव, आशा की प्रोत्साहन राशि, आशा द्वारा मोबिलाइजेशन, मातृत्व मृत्यु दर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. टीम ने जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे बेहतर कार्यों की प्रशंसा की. इस मौके पर डीपीएम नीलेश कुमार, सीडीओ डॉ पंकज सिंह, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ एमई हक, डीआईओ डॉ राजीव अंबष्ट, अस्पताल प्रबंधक संजय अंबष्ट, यूनिसेफ से संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी व सहयोगी संस्थाओं के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version