वजीरगंज. पतेड़ पंचायत अंतर्गत बसुआ निवासी समाजसेवी सह भाजपा नेता 65 वर्षीय वाल्मीकि सिंह के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बसुआ परिसर में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मुखिया राजीव रंजन ने कहा कि वे कर्मठ व सत्य का पक्ष लेते हुए समाजसेवा में अपना योगदान देते रहते थे. हमें भी पंचायत के विकास कार्यों के संचालन का निर्देश देते रहते थे. अचानक हृदय गति रुकने से शनिवार को उनकी मौत हो गयी. वे भाजपा पश्चिमी मंडल के उपाध्यक्ष भी थे. इस मौके पर क्षेत्र के जिप सदस्य छोटू दास, भाजपा नेता रामनरेश प्रसाद सिंह, सुरेंद्र यादव, सुभाष यादव, रवींद्र साहब, श्रीकांत यादव सहित अन्य सभी उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए नमन किया.
संबंधित खबर
और खबरें