Gaya News : देश के राज्यों की जलवायु अलग-अलग, इन्हें समझ कर करना होगा काम

Gaya News : मानपुर प्रखंड अंतर्गत शादीपुर पंचायत सरकार भवन में रविवार को पर्यावरण व स्वच्छ पानी पर काम करनेवाली तीन सदस्यीय महिलाओं की टीम ने एक्वानर्च चैंपियन के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया.

By PRANJAL PANDEY | April 20, 2025 10:43 PM
feature

मानपुर. मानपुर प्रखंड अंतर्गत शादीपुर पंचायत सरकार भवन में रविवार को पर्यावरण व स्वच्छ पानी पर काम करनेवाली तीन सदस्यीय महिलाओं की टीम ने एक्वानर्च चैंपियन के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में राजस्थान की रहने वाली स्नेहल वर्मा सह संस्था की को फाउंडर ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों की अलग-अलग जलवायु है. सभी जगह पानी का नेचर भी अलग अलग है. राजस्थान में पानी की काफी किल्लत है. इसके अलावा पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होती है. इसके कारण लोगों को घातक बीमारियों से जूझना पड़ता है. मेरे परिवार के लोग भी इन बीमारियों से ग्रसित हुए. इसके बाद मैंने प्रण किया कि पानी को पीने योग्य कैसे बनाया जाये. इसके बाद निरंतर देश के विभिन्न जगहों पर जाकर जागरूक कर रही हूं. इधर, छत्तीसगढ़ की रहने वाली शेफाली ने बताया कि उसने पढ़ाई के साथ असम में कई वर्षों तक बदलते मौसम को देखते हुए पौधा लगाने का काम किया और लोगों को इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया. अभी बिहार और झारखंड में लगातार काम कर रही हैं. वहीं बिहार के सहरसा की शिवांगी भी इस काम में जुड़ी हैं. वहीं पानी के बर्बादी को रोकने पर भी सक्रियता दिखायी. कार्यशाला में पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह, जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार उर्फ भोला चौधरी, पंचायत के सरपंच डौली, पूर्व मुखिया पति अर्जुन यादव, उप मुखिया विद्यानंद प्रसाद समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष मौके पर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version