रामनवमी को लेकर विभिन्न समितियों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया. श्रद्धालु अहले सुबह से ही ठाकुरबाड़ी व विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ पड़े.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 6, 2025 7:50 PM
an image

इमामगंज. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया. श्रद्धालु अहले सुबह से ही ठाकुरबाड़ी व विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ पड़े. श्रद्वालु अपने परिजनों की सुख-समृद्धि की कामना की. इधर, रामनवमी को लेकर विभिन्न समितियों के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें जय श्रीराम सेवा समिति रानीगंज व राधा-कृष्ण रामनवमी समिति इमामगंज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान जय श्रीराम सेवा समिति रानीगंज के द्वारा भगवान पुरुषोत्तम, मां सीता, हनुमान, शिव पार्वती का भव्य झांकी निकाली. जो पूरे शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं राम भक्तों ने अपने-अपने कला का भी प्रदर्शन शोभायात्रा के दौरान किया. इसके प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में शांति पूर्ण ढंग से रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया. इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह, कारू सिंह, बबलू सिंह, मनोज कुमार तिवारी, मनोज कुमार सिन्हा, सर्वेश पासवान, पंकज गुप्ता, विजय तैलिक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version