टिकारी. टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग शनिवार को आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण और सरस्वती वंदना से हुई. अभ्यास वर्ग में मासिक रिपोर्ट ली गई तथा आगामी गतिविधियों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में विधायक डॉ अनिल कुमार ने शिरकत कर एकल अभियान के कार्यों की जानकारी प्राप्त की. संच के अधिकारियों ने सभी आचार्यों से वर्षा ऋतु को देखते हुए अपने केंद्र और घर पर तुलसी का पौधा लगाने पर जोर दिया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर हर केंद्र में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण की योजना बनायी गयी. मौके पर संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, रामनिवास ठाकुर, सदस्य मनोज गुप्ता, माता समिति अध्यक्ष सिंधु जैन, किशन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे. बैठक के उपरांत विधायक डॉ. कुमार ने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता और पदाधिकारियों के साथ बहेलिया बिगहा मेन रोड स्थित नाले का निरीक्षण किया. उन्होंने समय पर नाले का निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें