निगम प्रशासन कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ऐक्टू से संबद्ध गया जी की कार्यकारिणी कमेटी की विस्तारित बैठक अध्यक्ष जुबैर आलम खान की अध्यक्षता में महासंघ कार्यालय में की गयी.

By JITENDRA MISHRA | July 13, 2025 5:37 PM
an image

गया जी. बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ऐक्टू से संबद्ध गया जी की कार्यकारिणी कमेटी की विस्तारित बैठक अध्यक्ष जुबैर आलम खान की अध्यक्षता में महासंघ कार्यालय में की गयी. बैठक में पूर्व महासचिव सह अध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद ने कहा कि निगम प्रशासन कर्मचारियों के मांगों के प्रति पूरी तौर से उदासीन रवैया अपना रहा. 2022 में दूसरी पाली में यहां के कर्मचारियों से नाले की सफाई करायी और उसका वेतन तक नहीं दिया है. दैनिक कर्मचारियों के मरने के बाद आश्रित को नौकरी व अनुग्रह राशि निर्धारित न होना, वर्दी जलापूर्ति कर्मी व परिचारियों को न देकर भेदभाव बरतना, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बढ़ी मजदूरी एक साथ एक तिथि से न देना, परिवर्तन भत्ता आदि नहीं देना यहां के लिए आम बात है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक मांगों पर लागू करने के लिए पहल नहीं किया गया, तो 16 अगस्त से आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा. बैठक में गुलाम सरवर, ज़ुबैर आलम खान, महेश कुमार, सुजीत कुमार, अनील दास आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version