डोभी. 20 दिन पहले ठेकेदार के जरिये लोहा फैक्ट्री में काम करने के लिए गये नगर पंचायत डोभी के वार्ड एक के रामजी मांझी का शव गुरुवार को घर पहुंचा. वह कमाने के लिए राजस्थान के कोटा शहर में गया था. वहां उसकी मौत तीन दिन पूर्व हो गयी थी. ठेकेदार ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर गुरुवार को घर पहुंचाया व भाग गया. शव के एंबुलेंस के माध्यम से घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के भांजे उपेंद्र मांझी ने बताया कि उनके मामा को जबरन ठेकेदार ले गया था. उसकी तबीयत खराब थी. इलाज चल रहा था. फिर भी अपने फायदे के कारण शारीरिक शोषण किया गया. मजदूर का पंजीयन भी नहीं करवाया गया.इसके कारण परिजनों को की लाभ नहीं मिल सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें