श्रद्धालुओं ने गुरु की भक्तिभाव से की पूजा-अर्चना

बोधगया मठ में धूमधाम मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

By KALENDRA PRATAP SINGH | July 10, 2025 6:20 PM
an image

बोधगया मठ में धूमधाम मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव वरीय संवाददाता, बोधगया. प्राचीन शंकराचार्य परंपरा से संबद्ध बोधगया मठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से आयोजित किया गया. इस पावन अवसर पर मठ के पीठाधीश्वर महंत त्रिवेणी गिरि परंपरागत रूप से गुरु गद्दी पर विराजमान हुए, जिनकी विधिवत पूजा-अर्चना मठ के समस्त शिष्यों और भक्तों द्वारा की गयी. महोत्सव की शुरुआत मठ के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत धार्मिक संगीत कार्यक्रम से हुई, जिसमें भजन, श्लोक और वेदपाठ की मनोहारी प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में मंत्री डॉ प्रेम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने महंत श्री का पूजन कर मठ की गुरु परंपरा की महिमा पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, सुशील कुमार, भाजपा के गया जिला पूर्वी अध्यक्ष और नगर पर्षद की अध्यक्ष ललिता देवी सोत कई प्रमुख जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु उपस्थित रहे. सभी ने मठ की सनातन परंपरा, सेवा भावना एवं धार्मिक चेतना की सराहना की तथा गुरु पूजन में सहभागी बने. कार्यक्रम में मठ से जुड़े आचार्यगण, विद्वान, श्रद्धालु, छात्र, स्थानीय नागरिक और दूर-दराज से आये भक्तों की विशेष उपस्थिति रही. इस अवसर पर मठ के तत्वावधान में आने वाले समय में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गयी. गुरु पूर्णिमा के इस आयोजन ने एक बार फिर मठ की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक भूमिका को उजागर किया, जो सनातन धर्म की परंपरा को जीवंत बनाए रखने में सतत सक्रिय है. इस कार्यक्रम में मठ के महात्मा स्वामी शिव गिरि स्वामी विवेकानंद गिरि, संजय सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, शंकर यादव भोला मिश्रा, समन्वय आश्रम से बहन विमला, बबलू कुमार, अनिल पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version