बोधगया. पूर्व कृषि मंत्री बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर कहा कि बोधगया विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. खास कर महादलित टोलों की स्थिति काफी गंभीर बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि हर घर नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है व इसके लिए पीएचइडी के अधिकारी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती नहीं की जा रही है व दो वर्ष पूर्व में ही पेयजल को लेकर निकाले गये टेंडर पर अब काम भी शुरू नहीं किया गया है. विधायक ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों के समक्ष पानी को लेकर काफी परेशानी है व इसे अविलंब ठीक किया जाना चाहिए. इसके लिए विधायक ने डीएम के हवाले से मांग की है कि गया जिले के विधायकों के साथ पेयजल को लेकर आपात बैठक की जाये व पेयजल की समस्या के समाधान के लिए त्वरित रूप से कार्रवाई की जाये. उन्होंने बोधगया के पूर्वी क्षेत्र के साथ ही टनकुप्पा व फतेहपुर की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि ज्यादातर चापाकल खराब पड़े हुए हैं व उसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. इस दौरान विधायक ने बोधगया-गया रिवर साइड रोड में दिन भर बालू लोड करने वाली बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर भी रोक लगाने की मांग की. विधायक ने बोधगया थाने की पुलिस द्वारा कोर्ट में गवाही देने वाले किसी बिनोद यादव को गिरफ्तार किये जाने व रात भर थाने में बैठाने की निंदा की.
संबंधित खबर
और खबरें