बेलागंज. चिकित्सक धरती पर भगवान के स्वरूप होते हैं. उक्त बातें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक रामप्रवेश सिंह ने दवा विक्रेता संघ के द्वारा आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह में कही. इस कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों को मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक ने अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया. साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मरीजों को चिकित्सकों पर पूरा भरोसा होता है, लेकिन चिकित्सकों को उनके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी जिम्मेदारी होती है. उन्होंने सरकारी और निजी चिकित्सकों से अपील किया कि यह इलाका किसान मजदूरों का है. कम खर्च में बेहतर इलाज हो, इसका सदैव खयाल रखा जाना चाहिए. इस दौरान चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार, संघ अनिल कुमार माथुरी, मुकेश अग्रवाल, रविशंकर कुमार, कमलेश त्रिपाठी, धर्मेंद्र गुप्ता, पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष रवींद्र कुमार, सचिव पंकज कुमार, अरविंद अग्रवाल व ज्योतिष सुमन सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें